Pages

Privacy policy

About us

Saturday, October 13, 2018

Realme 2 Pro Review

Realme 2 Pro Review Hindi – Specifications, Price

{dikshant dhiman}

भाइयों आज हम बात करेंगे Realme के बारे में यानी उनके नए स्मार्टफोन Realme 2 Pro के बारे में, और जानेंगे क्या खास बात है इस फोन में, और देखते हैं इस बार क्या नया फीचर लेकर आए हैं Realme वाले। Realme ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने भारत में 10 लाख फोन कि बिक्री की है और अब उन्होंने 27 सितंबर को अपना तीसरा फोन Realme 2 Pro भी लॉन्च कर दिया है।

Realme 2 Pro जो कि Realme 2 का Updated Version है।
पिछले हफ्ते ही Realme के सीईओ माधव सेठ ने YouTuber गौरव चाधरी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ” Realme 2 Realme 1 और Realme 2 से काफी अलग होने वाला है” और इसमें आपको Waterdrop Notch भी देखने मिलेगा, यानी फोन को Lookwise ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की जा रही है। पर भैय्या ये notch का फायदा क्या है? यह मुझे आजतक घंटा समझ नहीं आया। hahah जो देखो वो Notch Notch करता रहता है।

Realme 2 Pro Specifications

Realme 2 Pro का Display काफ़ी बड़ा और लंबा है, जिसका स्क्रीन बॉडी Ratio 91% होगा। और इसमें मेटल और ग्लास का कंस्ट्रक्शन होगा और डायमंड finish होगा। इसका Display करीब 6.3 इंच FULL HD + Resolution 2340 × 1080p और 19.5.9 का aspect ratio है। इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 है। और फोन के कैमरे की बात करें तो Back Camera 16+2MP का hai ki k जब भी है, और Front Camera भी 16MP का है।और बैटरी की बात करें वह 3500 mAh की है, जो एक बार चार्ज करने के बाद दिनभर टिक पाएगी, बस सारा दिन अपनी वाली के साथ चिकपे मत रहो वरना यह बैटरी भी कम पड़ जाएगी। बाकी फोन काफी स्टाइलिश बनाया गया है मुझे तो पसंद आया।


Realme 2 Pro Price in India

4GB RAM/ 64GB Storage – Rs.13,990/-
6GB RAM/ 64GB Storage – Rs.15,990/-
8GB RAM/ 128GB Storage – Rs. 17,990/-


और यह फोन आपको तीन कलर में मिलेगा जो कि Black Sea, Blue Ocean, और Ice Lake,
 यह फोन फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर को 12 बजे बिकना शुरू होगा, तो सेल में वक़्त पर फोन बुक कर लेना, क्यूंकि 5-10 मिनट में सेल ख़तम हो जाता है।
तो भैय्या बाकी आपकी मर्ज़ी फोन तो बढ़िया है आप जरूर ले सकते हैं। और आपको कैसा लगा ये हमें कॉमेंट्स सेक्शन में बताइए।
thankyou!

No comments:

Post a Comment